आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
नोट : समस्त अभ्यर्थी / प्रवेशार्थी आवेदन फार्म भरने से पूर्व प्रवेश विवरणिका तथा इन दिशा –निर्देशों का भली भांति अवलोकन कर ले |
1. मैंने महाविद्यालय की प्रवेश विवरणिका भली भांति पढ़ ली है तथा उसमें दिए गए सभी बिन्दुओं के लिए सहमत हूँ |
2. समस्त अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |
3. रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत अभ्यर्थी को Pay Registration Fee पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा । तत्पश्चात Complete Application Form लिंक पर क्लिक करके अपने प्रवेश आवेदन फ़ार्म को पूर्ण करना होगा ।
4. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन व आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरे व सबमिट बटन पर क्लिक करने से पुर्व समस्त प्रविष्टियों की भली-भाँति जाँच कर ले । आपके द्वारा प्रविष्ट की गयी सूचना में किसी भी प्रकार का सुधार किया जा पाना सम्भव नहीं होगा तथा गलत प्रविष्टि होने की दशा में अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु नवीन आवेदन करना होगा।
5. प्रवेश आवेदन फ़ार्म अपूर्ण रहने की दशा में रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जायेगा ।
6. अलग – अलग संकायों (यथा कला,वाणिज्य तथा विज्ञान) में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी को पृथक-पृथक आवेदन करना होगा |
7. स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु निम्नवत स्थान उपलब्ध है :
- स्नातक वाणिज्य (B. Com.) - 120
- स्नातक कला (B. A.) - 720
- स्नातक जीव विज्ञान (B. Sc.-Bio) - 120
- स्नातक गणित (B.Sc.-Maths) - 120
8. अभ्यर्थी अपना आधार नं भरते समय विशेष सावधानी रखें | आधार नं. बाद में बदला नहीं जा सकेगा |
9. अभ्यर्थी पंजीकरण करने से पूर्व Lucknow University की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर Lucknow University Registration Number (LURN) अवश्य प्राप्त कर लें| LURN न होने की दशा में आवेदन मान्य नहीं होगा| LURN हेतु यहाँ क्लिक करें
10. अभ्यर्थी अपना Lucknow University Registration Number (LURN) भरते समय विशेष सावधानी रखें| LURN गलत होने की दशा में रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जायेगा|
11. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करते समय अपना मोबाइल नंबर/ व्हाट्सएप नंबर ही भरें तथा सिर्फ अपना ही ईमेल आईडी भरें| साइबर कैफ़े के संचालक का फ़ोन नं०/ ईमेल आईडी भरने पर प्रवेश फॉर्म रद्द कर दिया जायेगा |
12. प्रवेशार्थी के प्रवेश आवेदन फॉर्म पर फोटो न होने की दशा में प्रवेश फॉर्म अमान्य कर दिया जायेगा |
13. प्रवेश सम्बन्धी प्रपत्र - हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की मार्कशीट/ प्रमाणपत्र, आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र एवं अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र की मूलप्रति की स्कैन कॉपी ही मान्य होगी|
14. केवल इंटरमीडिएट का मूल प्रमाणपत्र न होने की दशा में ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त प्रमाणपत्र मान्य होगा|
15. आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि / गलती के लिए अभ्यर्थी स्वयं पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगा |
16. प्रवेश हेतु आवेदन पत्र का शुल्क रु. 165 + रु.5 (बैंक/ गेटवे प्रोसेसिंग चार्ज) है जो किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा|
17. आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी आवेदन सम्बन्धी अपनी अहर्ता का स्वयं भलीभांति परीक्षण कर ले अन्यथा की दशा में उनका प्रवेश आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा |
18. प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा | वरीयता सूची(मेरिट लिस्ट) महाविद्यालय की वेबसाइट / सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी | समस्त अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता सूची तथा दिए गये प्रवेश नियमों का भलीभांति अवलोकन कर लिया जाना सुनिश्चित करें |
19. महाविद्यालय अपने अनुशासन, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के लिए सदैव से जाना जाता रहा है | प्रवेशार्थी को महाविद्यालय के अनुशासन तथा समस्त नियमों का पालन करना होगा, अनुशासनहीनता की दशा में छात्र / छात्रा को महाविद्यालय से निष्काषित किया जा सकता है |
20. महाविद्यालय के प्रवेश सम्बंधी तथा अन्य सूचनाएं महाविद्यालय की वेबसाइट www.faagpgc.com तथा महाविद्यालय के सुचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी |
21. प्रवेश देने का पूर्ण अधिकार प्राचार्य को है। प्राचार्य बिना कारण बताये प्रवेश अस्वीकार/निरस्त कर सकते हैं ।
नोट :- (i) B.A.,B.Sc.,B.Com. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आवेदन करने हेतु - General, OBC, EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम 40% प्राप्तांक तथा SC,ST वर्ग के अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम 33% प्राप्तांक होना अनिवार्य है | अन्यथा अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा |
(ii) यदि अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के पहले वर्षों में उत्तीर्ण की है तो गैप इयर से सम्बंधित शपथ पत्र अपलोड करना अनिवार्य है |